ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला संजय सिंह को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा 

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार यानि 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया  

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 5 दिन यानि 10 अक्टूबर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड पर भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड को मंजूर कर दिया।
     प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार यानि 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था।
     आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले की सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील ने रिमांड की मांग का कड़ा विरोध किया। प्रवर्तन निदेशालय ने रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट में कहा कि “हमें डिजिटल डेटा निकालना है। संजय सिंह को दूसरे लोगों के साथ बिठाकर पूछताछ करनी है। अगर 7 दिन की रिमांड मिलती है, तो ठीक रहेगा।” लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी है। संजय सिंह को 10 अक्टूबर को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।
     दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट से बाहर निकालते हुए संजय सिंह ने कहा कि “झूठा आरोप है, बेबुनियाद आरोप है। हम डरने वाले नहीं हैं लड़ेंगें।”
     जानकारी के लिए बता दें कि संजय सिंह आम आदमी पार्टी (AAP) के तीसरे बड़े नेता हैं जिन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया हुआ है।
     जानकारी के लिए बता दें कि सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली शराब नीति मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वंही सांसद संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाते हैं और उनके विश्वासपात्र भी है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close