दिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending

लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल हुए सम्मानित

विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधिका सी.एम. पटेल तथा प्रधानाचार्या नीता दुआ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

विगत दिनों इंटेलिजेंट माइंडस ट्रस्ट द्वारा मॉरीशस (फिनिक्स) में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पृथ्वीराज सिंह रूपन (महामहिम राष्ट्रपति मॉरीशस) ने विशिष्ट अतिथि लीला देवी कुकुन लुचुमुन (उप प्रधानमंत्री) तथा श्री एल. एन. गानू (विदेश मंत्री) की उपस्थिति दिल्ली के शाहदरा, शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय की युवा प्रतिभा प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शॉल एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
     मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय प्रबंधन समिति को विशेष रूप से बधाई का पात्र बताया क्योंकि रोहित दुआ पटेल स्वयं भी प्रतिभाशाली है और छात्रों को भी प्रतिभावान बनाने के लिए निरंतर अग्रसर है। यहां के छात्र न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य शिक्षेतर कार्यक्रमों में अग्रसर होकर देश-विदेश में विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान के रूप में कार्य करते हुए रोहित दुआ पटेल ने छात्रों को प्रतिपल प्रोत्साहित किया है। यही कारण है कि इस विद्यालय के छात्र अपने सद्गुणों और प्रतिभा से देश एवं समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधिका सी.एम. पटेल तथा प्रधानाचार्या नीता दुआ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close