दिल्ली-NCRहेल्थ/फूड
Trending

Restrictions: इस दिवाली पटाखे नहीं, दिएं जलाएं, लोगों की जिंदगी बचाएं -गोपाल राय

दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी पर्यावरण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली पुलिस को ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस साल भी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है  

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने और विंटर एक्शन प्लान को लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स के साथ आज दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट (Environmental Experts Meet) का आयोजन किया गया।  जिसमें 24 एक्सपर्ट्स ने दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए जिन्हें विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा।
     वंही दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी पर्यावरण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली पुलिस को ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस साल भी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले कई सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता रहा है। दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्‍यों से भी अपील की है कि वे पटाखों की बिक्री पर रोक लगाएं।
     दिल्‍ली सरकार ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
     जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रतिबंध केवल पटाखों के जलाने पर ही नहीं, बल्कि उसके निर्माण और बिक्री पर भी रहेगा। यानी दिल्ली के सीमा क्षेत्र में पटाखों के निर्माण, बिक्री और उसके उपयोग सभी पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी। बैन के वावजूद अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसर सख्त कार्यावाही की जा सकती है।
     सर्दियों की शुरुआत से पहले ही दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध जारी रखने का ऐलान किया गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की ओर से इसकी एक फाइल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ये फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के पास भेजी जाएगी। उपराज्यपाल से मंजूरी के बाद इस प्रतिबंध पर अधिसूचना जारी हो जाएगी। अधिसूचना की तारीख से नए साल तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
     दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा कि “दिल्ली में सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण (Pollution) को लेकर जो गतिविधियां रही हैं, उसमें हमने देखा कि सर्दियों में प्रदूषण बढ़ता है। जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल्ली का एवरेज AQI काफी कम रहता है। लेकिन, जैसे-जैसे दिल्ली में सर्दी बढ़ती है तो हवा प्रदूषित होने लगती है।
     पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि “दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। इस दिवाली पटाखे नहीं, दिएं जलाएं, लोगों की जिंदगी बचाएं”।
-ओम कुमार 
Tags

Related Articles

Back to top button
Close