देश (National)राजनीति
Trending

Reinstatement: क्या बात है, आप लोग भी बहुत खुश लग रहे हो -राहुल गांधी

सोमवार को जब राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे तो वहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं और सांसदों के साथ- साथ गठबंधन के साथियों और सांसदों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। राहुल गांधी एक बार फिर से केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद बन गए हैं। लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगने और राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को उन्हें वापस कर दिया गया है।
     जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम आपराधिक मानहानि मामले सूरत की कोर्ट के द्वारा दी गई 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। मार्च 2023 में 2 साल की सजा सुनाई जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को निरस्त कर दिया गया था।
     कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अब लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी बात को लोकसभा के पटन पर रखेंगे। लोकसभा सदस्यता बहाल होने के राहुल गांधी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और उनको नमन किया।
     लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी संसद से लौटकर सीधे 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान राहुल गांधी काफी खुश नजर आए और उन्होंने वहां मौजूद मीडिया साथियों से पूछा ”क्या बात है, आप लोग भी बहुत खुश लग रहे हो” और
पार्टी मुख्यालय के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने निकल गए।
     वंही आज यानि सोमवार को जब राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे तो वहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं और सांसदों के साथ- साथ गठबंधन के साथियों और सांसदों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया इस दौरान नारे लगाते हुए कहा कि “राहुल गांधी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’। -ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close