दुनिया (International)देश (National)बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़
Trending
PM मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का लोकार्पण
वर्तमान संसद भवन का निर्माण 1927 में हुआ था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नए संसद के नवनिर्मित भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनसे नए संसद भवन का लोकार्पण करने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने और लोकार्पण करने की स्वीकृति दे दी।

लोकसभा सचिवालय के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन का निर्माण अब पूर्ण हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है।

नया संसद भवन केंद्रीय सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा पूरा किया जा रहा सेंट्रल विस्टा रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। नए संसद भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के आधार पर रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।

इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक और भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से करने में मदद करेगा।
वर्तमान के संसद भवन में लोकसभा में 550 सदस्यों और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठनें की व्यवस्था है। संसद में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नए संसद भवन का निर्माण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
वर्तमान संसद भवन का निर्माण 1927 में हुआ था। आज़ादी के बाद भारत को आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से देश वासियों को 28 मई को नया संसद भवन मिलने जा रहा।
-ओम कुमार