देश (National)राजनीति
Trending
Maharashtra Politics: मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं -शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज गुरुवार को अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के एनसीपी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई थी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट पड़ने के बाद एनसीपी (शरद पवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को अपने दिल्ली के कार्यालय में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में शरद पवार ने कहा कि मैं ही एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और किसी के अध्यक्ष बनने की बात ग़लत है।
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा की एनसीपी (शरद पवार) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गैरकानूनी है। एनसीपी के प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए पार्टी के अंदर किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। बैठक में लिए गए फैसले मानने के लिए कानूनी तौर पर कोई भी बाध्य नहीं है”

वंही शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई एनसीपी (शरद पवार) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शरद पवार के साथ उनकी पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले, सांसद फौजिया खान, वंदना चव्हाण और एनसीपी के केरल प्रदेश के अध्यक्ष पीसी चाको, योगानंद शास्त्री, जितेंद्र आव्हाड और हरियाणा एनसीपी के अध्यक्ष विरेंद्र वर्मा शामिल हुए। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के एनसीपी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई थी।

वंही एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी. राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी”।
आगे बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि “मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही है। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी। मैं (शरद पवार) ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है”।
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बैठक के बाद ट्वीट द्वारा ये जानकारी दी:—–
मुझे खुशी है की आज नई दिल्ली में निवासस्थान पर हुई कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में जिन लोगों को निलंबित किया गया है उन्हें छोडकर बाकी लोग उपस्थित थे। पार्टी को ठेस पहुंचाने का काम कुछ लोगों ने किया। पार्टी को फिर मजबुतीसे खड़ा करना,आगे लेके जाना,अच्छी स्थिती में लाने की मानसिकता…
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 6, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 2 जुलाई को अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की राजभवन में शपथ ली। उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार दावा कर रहे हैं की उनके पास पार्टी के 40 विधायकों का समर्थन है।
-ओम कुमार





