गाजियाबाददिल्ली-NCRनोएडाराजनीति
Trending

UP vs CG Police: जी न्यूज एंकर को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, गाजियाबाद में यूपी पुलिस से हुई नोंकझोंक

रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के शो में राहुल गांधी का एक भ्रामक वीडियो चलाया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर को हिरासत में लेने पहुंची।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

UP vs CG Police: पुलिस ने जी टीवी न्यूज एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल चैनल में राहुल गांधी का एक भ्रामक वीडियो चलाया गया था जिसके कारण उन पर कार्रवाई की गई। हालांकि इस विषय में चैनल और रोहित रंजन ने माफी भी मांगी थी।

रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के शो में राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय पर हुए हमले पर दिए गए बयान को उदयपुर दर्जी के हत्यारों पर एक टिप्पणी के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस शो के बाद राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जी टीवी एंकर के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

इस मामले के बाद आज छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) सुबह लगभग 5.30 बजे एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को उनके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की। दूसरी तरफ गाजियाबाद पुलिस ने आकर रोहित रंजन को अपनी हिरासत में ले लिया। Read More: द्रौपदी मुर्मू का चयन महिला सशक्तिकरण के संकल्प का प्रतिबिंब: नेहा बग्गा

रोहित रंजन और छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया ट्वीट

वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) पर आरोप लगाते हुए रोहित रंजन ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को एक एसओएस ट्वीट किया कि, उनकी गिरफ्तारी के मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया गया था।

जवाब में छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) ने लिखा कि जब तक वारंट है किसी को सूचित करने की आवश्यकता नहीं ।

इसके बाद गाजियाबाद पुलिस छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा जी एंकर (ZEE Anchor) रोहित रंजन (Rohit Ranjan) की गिरफ्तारी को रोकते हुए अपने साथ ले गई। रोहित वर्तमान में नोयडा पुलिस की हिरासत में है और अपेक्षाकृत हल्के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

हालांकि चैनल ने माफी मांगी और रोहित रंजन (Rohit Ranjan) ने अपने शो पर कहा, “कल हमारे शो डीएनए में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में लिया गया, यह एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम माफी मांगती है।

“राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अपने वायनाड कार्यालय पर हमले का जिक्र कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, “जिन बच्चों ने ऐसा किया है उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है। वे बच्चे हैं, उन्हें माफ कर दो।”

गहलोत ने आगे कहा, “लेकिन जिस तरह से टीवी चैनल और एंकर (ZEE Anchor) ने वीडियो चलाया, उससे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले बच्चे थे और उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जाहिरा तौर पर भ्रामक वीडियो का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, “पूरा देश बीजेपी-आरएसएस का इतिहास जानता है, वे देश को नफरत की आग में धकेल रहे हैं। ये देशद्रोही देश को तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें, कांग्रेस भारत को एक करने के लिए और अधिक करना जारी रखेंगे।”

Tags

Related Articles

Back to top button
Close