जयंतिका मायाधर राउत ओडिसी स्कूल ने ‘दीक्षा 2024’ से मनाया स्वर्ण जयंती उत्सव
शिव ही पालक है, शिव ही संघारक है"...छात्रा अवनि श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
जयंतिका मायाधर राउत ओडिसी डांस स्कूल ने अपने 50वें वार्षिक उत्सव ‘दीक्षा 2024’ का भव्य आयोजन मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में किया। यह आयोजन ओडिसी नृत्य की समृद्ध परंपरा और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला एक अद्वितीय अवसर था। इस खास अवसर पर स्कूल की प्रतिभाशाली छात्राओं ने ओडिसी नृत्य की विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवजी के ध्यान श्लोक “शिव ही पालक है, शिव ही संघारक है” पर छात्रा अवनि श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिवजी के ध्यान श्लोक “शिव ही पालक है, शिव ही संघारक है” पर आधारित नृत्य प्रस्तुति रही, जिसे स्कूल की छात्रा अवनि श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और हर कोई मंत्रमुग्ध होकर तालियों से हॉल गूंजा रहा। अवनि की प्रस्तुति ने न केवल ओडिसी नृत्य की गहराई और भावनात्मक अभिव्यक्ति को उजागर किया, बल्कि दर्शकों को शिव के असीम स्वरूप की झलक भी दी।
कार्यक्रम के दौरान, नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय परंपराओं की झलकियों को सजीव किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने बड़े उत्साह और सराहना के साथ देखा। ‘दीक्षा 2024’ वास्तव में ओडिसी नृत्य और उसकी परंपरा को समर्पित एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव साबित हुआ। -भूपिंदर सिंह
Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk





