photo galleryधर्म/समाजराजस्थान
Trending
Jaipur:श्रीनाथजी मंदिर में सपरिवार दर्शन के लिए पहुंचे मुकेश अंबानी
अंबानी परिवार श्रीनाथजी का दृढ़ भक्त रहा है।

सोमवार शाम राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में श्रीनाथजी मंदिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने परिवार सहित दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। अंबानी परिवार श्रीनाथजी का दृढ़ भक्त रहा है।


अंबानी सोमवार शाम को चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे सड़क मार्ग से श्री नाथद्वारा मंदिर पहुंचे। मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी, अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट और कंपनी के निदेशक मनोज मोदी भी इस दौरान उनके साथ थे।

मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद अंबानी वहां कुछ समय के लिये रुके और वापस उदयपुर के लिये रवाना हो गये, जहां से वे मुंबई लौट गये।