Jabalpur: आदर्श नगर में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर रंगारंग आयोजन
फैंसी ड्रेस और मटकी फोड़ से झूमे बच्चे, आदर्श नगर में गूंजे तिरंगे और श्रीकृष्ण के गीत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आदर्श नगर स्थित इन्द्रआशा सेवा संस्थान में संचालिका श्वेता अग्रवाल के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. नीलम अग्रवाल (प्राचार्य, महिला पॉलिटेक्निक जबलपुर), रीता क्षेत्रपाल (जनरल मैनेजर, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी), आशा चड्डा एवं वर्षा गोलछा उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में डॉ. नीलम अग्रवाल ने अकादमी की संचालिका को इस तरह के प्रेरणादायक आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि “ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति और धार्मिक मूल्यों का संचार करते हैं।”
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कश्वी, ख्वाहिश, सुबीर, प्रायान, वीर, कृषा, रौनक सहित कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को मिष्ठान एवं स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।
इस आयोजन में शिक्षिकाएँ मोनिका ओबेरॉय, दिव्या ठाकुर, दिशा प्रिया तथा अकादमी सहायक गोलू पटेल और राम ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk