
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP)के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार 20 अगस्त को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर पहुंचे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वंहा आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश के विकास और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्य और मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए हो रहे कार्य की जानकारी दी।

जानकारी के बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के तहत प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि “बीते 20 साल स्वर्ण काल साबित हुए हैं। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम 20 साल में हुआ है”।
वहीं कांग्रेस पार्टी और उनके नेतृत्व पर हमला करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि “53 साल में 6-7 साल छोड़कर पूरे समय मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही। कांग्रेस के 53 साल के शासन में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था। श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ इस बात का जवाब दें। नरेन्द्र मोदी जी को गरीब कल्याण का पुरोधा मानते हैं गरीब। बीजेपी की सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई पहल को रोक दिया। कांग्रेस ने हमारी गरीब कल्याण पहल को पंगु बना दिया। सोशल मीडिया पर कमल नाथ सरकार को ‘करप्शन नाथ’ कहा जाने लगा”।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक 10 वर्षों में मध्य प्रदेश को केवल 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दिए। मोदी सरकार ने केवल 9 वर्षों में मध्य प्रदेश को 8 लाख 33 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया”।
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा कि “कांग्रेस में दम है तो 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएं। हमने राजनीति में जवाबदेही की परंपरा बनाई है। जहां भी हमारी सरकार है, हम जवाबदेही लेते हैं”।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के लिए शायरी अंदाज में कहा कि “कांग्रेस से सिर्फ इतना कहना है इधर-उधर की बात न कीजिए, मध्यप्रदेश का काफिला क्यों लुटा था, इसका जवाब दीजिए”
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी शर्मा मौजूद रहे।
-ओम कुमार





