पर्यटनबहुत खूब
Trending

Himachal: नए रूप में दिखेगी अब 120 साल पुरानी ऐतिहासिक टॉय ट्रेन

कालका-शिमला रूट का ट्रैक अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हिमाचल की सबसे प्रसिद्ध ट्रेन कालका-शिमला ट्रेन का कायाकल्प होने वाला है। कालका-शिमला रेलवे का 120 साल का इतिहास रहा है। हिमाचल आने वाले सैलानियों के लिए सबसे अट्रैक्टिव कालका शिमला टॉय ट्रेन है। ये सैलानियों और बच्चों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।
     कालका-शिमला रूट नैरो-गेज ट्रैक है जिसकी चौड़ाई 0.762 मीटर है। ये 96.6 किलोमीटर लंबा रेल लिंक है। वर्ष1891 में दिल्ली रेल को कालका से जोड़ा गया था। इसके लगभग 12 साल बाद नवंबर 1903 में कालका और शिमला के बीच रेललाइन खोली गई थी।
     जानकारी के मुताबिक अत्याधुनिका विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन के ट्रायल के दौरान इसको लगातार 10 दिनों तक कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक के बीच चलाया जाएगा। ट्रायल के दौरान आने वाली किसी भी तरह की समस्या को निपटाया जाएगा ताकि इस एतिहासिक और अत्याधुनिक कोच का आनंद सैलानी सुरक्षित रुप से ले सके। ट्रायल के लिए आरसीएफ के द्वारा एक एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार, एक एसी चेयर कार, एक नॉन एसी चेयर कार और एक लगेज कार भेजा जाएगा। ट्रायल के दौरान इसकी स्पीड 28 किमी होगी। ट्रायल के रिजल्ट के आधार पर 7 डिब्बों वालीं ट्रेन की स्पीड को तय करके इस पर चलाया जाएगा।
     इस अत्याधुनिका विस्टाडोम कोच की लागत करीब 1.3 करोड़ रुपये होगी। हर कोच में एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बिजली सप्लाई, पैंट्री, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, लाइटिंग और फ्लोरिंग की सुविधा होगी।
इसमें बैठकर यात्री, टूरिस्ट, बच्चे शिमला की हसीन, मनमोहक वादियों का आनंद उठा सकेंगे। विस्टाडोम कोच में पावर विंडो की भी सुविधा दी गई है। इसकी छत पर शीशे लगे होंगे। इस ट्रेन में एसी के कोच होंगे। वंही जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में चल रही टॉय ट्रेन में यह सुविधा नहीं है।
     आरसीएफ को भारतीय रेलवे से 30 डिब्बों का आर्डर मिला था। अब इसे बढ़ाकर 42 कर दिया गया है। कांगड़ा वैली लाइन के लिए भी ऐसे कोच बनाए जा रहे हैं।
     कालका-शिमला रूट का ट्रैक अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है। यही वजह है कि इस पर ट्रेन की स्पीड टॉय ट्रेन जितनी ही रहेगी। आने वाले अगले दो-तीन महीनों में इस ट्रैक पर नए अत्याधुनिका विस्टाडोम कोच वाली मॉडर्न ट्रेन दौड़ने लगेगी।
     कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक की तस्वीरों की चर्चा हर तरफ चल रही हैं। लोगों को नई अत्याधुनिका विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए विस्टाडोम कोच पर्यटकों को काफी पसंद आने वाले हैं।
     इस खूबसूरत नई ट्रेन में पैसेंजर, टूरिस्ट के लिए बहुत कुछ खास है। ट्रेन में पहले के मुकाबले कम्फर्ट को बहुत अधिक महत्व दिया गया है।
नई ट्रेन की सीटों को पहले के मुकाबले बहुत आरामदायक बनाया गया है। इन कोचो की खासियत है कि ये गर्मियों में ठंडे और सर्दियों में गर्म रहेंगे। इस ट्रेन में ऑन बोर्ड मिनी पैंट्री की भी सुविधा भी होगी। इस नई ट्रेन के बारे में ये भी बताया जा रहा की इसमें सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close