Health Check-Up Camp: आयुष्मान भारत औषधि केन्द्र और श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल ने मिलकर लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
क्षेत्र की निगम पार्षद मीनू गोयल ने कैंप का निरीक्षण कर टीम के प्रयासों की सराहना की, कहा “युवाओं की यह सेवा भावना प्रेरणादायी है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली: आयुष्मान भारत औषधि केन्द्र ने श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल के सहयोग से त्रिनगर में 30 से 31 अक्टूबर तक निःशुल्क हेल्थ चेक-अप -कैंप का सफल आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न स्वास्थ्य जांच करवाईं।
कैंप में हुई मुफ्त जांचें

इस उप-कैंप में चेस्ट एक्स-रे, नी (Knee) एक्स-रे, कैंसर स्क्रीनिंग जैसी कई महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। इसके साथ ही ऑर्थो, गायनेकोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त परामर्श (Free Consultation) की सुविधा भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र की निगम पार्षद, त्रिनगर वार्ड नं.-63, श्रीमती मीनू गोयल ने भी कैंप में उपस्थित होकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और टीम के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा —
“युवाओं की इस टीम को देखकर बहुत अच्छा लगता है, जो इतनी कम उम्र में सेवा के ऐसे कदम उठा रहे हैं। मैं हमेशा इनके साथ खड़ी हूँ। ऐसे ही आयोजन हम त्रिनगर और पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर आयुष्मान भारत केन्द्र के साथ मिलकर करेंगे।”
यह पहल समाज के हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे कैंप न केवल जनजागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति प्रेरित भी करते हैं।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




