चुनाव (Election)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending
Gujarat Election 2022: हिमाचल के साथ ही तय होगा 8 दिसंबर को गुजरात का चुनावी भविष्य
गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीखों का गुरुवार को ऐलान हो गया. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण के लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। और 14 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी। 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को चुनाव होगा। जिन जिलों में पहले चरण में मतदान होगा उनमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले शामिल हैं। यानी, पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा।
दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी।
और 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 20 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
इन जिलों में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। यानी, दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 4.90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 2,53,36,610 पुरुष मतदाता और 2,37,51,738 महिला मतदाता हैं। इनमें 27 हजार 943 सर्विस वोटर्स, 4,04,802 दिव्यांग मतदाता वोट डालेंगे। मतदाताओं में 9.8 लाख वोटरों की उम्र 80 साल से अधिक है। इनमें 10 हजार 460 की उम्र 100 साल से ज्यादा हैं। एक हजार 417 थर्ड जेंडर के मतदाता भी इन चुनाव में वोट डाल सकेंगे। चार लाख 61 हजार 494 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
इन चुनावों के लिए कुल 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 17,506 शहरी और 34,276 ग्रामीण इलाकों में होंगे। हर पोलिंग स्टेशन पर औसतन 948 लोग वोट डालेंगे। करीब 50 फीसदी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग की जाएगी। कुल 51,782 पोलिंग स्टेशन में से 25,891 पोलिंग स्टेशनों की चुनाव आयोग वेबकास्टिंग करेगा।
मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान स्थल ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। टॉयलेट, पीने का पानी, समुचित प्रकाश, साइनेज, रैम्प, व्हील चेयर जैसी सुविधाएं मतदान स्थल पर होंगे। मतदान स्थल पर हेल्प डेस्क, वोटर फैसेलिटेशन सेंटर और पोल वॉलेंटियर्स भी मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद रहेंगे। 33 पोलिंग स्टेशन युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित होंगे।
सुदूर स्थित एक गांव के लोगों को मतदान के लिए 82 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए गांव में ही शिपिंग कंटेनर में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। इस गांव में कुल 217 वोटर हैं। गांव में कोई सरकारी या अर्ध सरकारी बिल्डिंग नहीं है। इस वजह से कंटेनर को पोलिंग स्टेशन में तब्दील किया गया है।
इसी तरह गिर के जंगल में केवल एक वोटर के लिए पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा। एक मतदाता का वोट लेने के लिए 15 मतदानकर्मी गिर जाएंगे।
एक द्वीप पर सिर्फ बोट के जरिए जाया जा सकता है। यहां भी पोलिंग के लिए मतदान कर्मी बोट से पहुंचेंगे।
-ओम कुमार