दुनिया (International)देश (National)
Trending
G20 Summit: आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा -पीएम मोदी
10 सितंबर यानि रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'वन फ़्यूचर' पर तीसरा सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “मेरे मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा”
वंही इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि “यह बड़ा समझौता है; मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही जी-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है, जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं; टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण. आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं, जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविक बनाने के लिए काम कर रहे हैं”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सोनक (Rishi Sunak) के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
10 सितंबर यानि रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वन फ़्यूचर’ पर तीसरा सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के समापन के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 समाप्त हो जाएगा।
-ओम कुमार





