photo galleryउत्तर प्रदेशऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)बिज़नेस
Trending

AUTO EXPO 2023: जाने, कार प्रेमियों के लिए क्या है खास

कोरोना महामारी के बाद "ऑटो एक्सपो 2023 दा मोटर शो" लगभग 3 साल आयोजित हो रहा है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में  “ऑटो एक्सपो 2023 दा मोटर शो” लगभग 3 साल बाद आयोजित हो रहा है। ऑटो एक्सपो 2023, 11 जनवरी 2023 से शुरू हुआ है। आम जनता के लिए 14 जनवरी से 18 जनवरी तक रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 2022 में इसका आयोजन नही हो पाया था।
इस बार के ऑटो एक्सपो 2023 में कुछ प्रमुख वाहन कम्पनियां हिस्सा नहीं ले रही है। इन कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (MAHINDRA AND MAHINDRA), स्कोडा (SKODA), फॉक्सवैगन (VOLKSWAGEN) और निसान (NISHAN) के साथ-साथ लग्जरी वाहन कम्पनियां जैसे मर्सिडीज-बेंज (MERCEDES BENZ), बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (AUDI) शामिल हैं। ऑटो एक्सपो में आने वाले कार प्रेमियों को इन कम्पनियों की कारों को देखने के लिए नहीं मिलेंगी।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI), हुंडई (HYUNDAI), टाटा मोटर्स (TATA MOTOR), किआ इंडिया (KIA INDIA), टोयोटा (TOYOTA), और एमजी मोटर इंडिया (MG MOTOR INDIA) जैसी प्रसिद्ध कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ऑटो एक्सपो में आने वाले दर्शकों को इन कम्पनियों की बेहतरीन और फ्यूचरिस्टिक कारें देखने को मिलेगी।
ऑटो एक्सपो 2023 में हिस्सा लेने वाली अन्य कंपनियों में अशोक लेलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल वेहिकल्स, जेबीएम ऑटो, एसएमएल इसुजु, कीवे और सन मोबिलिटी जैसी कम्पनियां शामिल हैं।
इस बार के ऑटो एक्सपो 2023 में 75 नए उत्पादों के लॉन्च और अनवीलिंग के साथ 5 ग्लोबल लॉन्च होंगे। ऑटो एक्सपो 2023 का यह एडिशन 11 और 12 जनवरी को मीडिया डे के साथ शुरू होगा। वंही 13 से 18 जनवरी तक यह एक्सपो आम लोगों के लिए खुलेगा रहेगा।
-ओम कुमार 
Tags

Related Articles

Back to top button
Close