छत्तीसगढ़ चुनावमध्य प्रदेश चुनावराजनीतिराजस्थान चुनाव
Assembly elections 2023: भाजपा ने 3 राज्यों के अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आज 9 अक्टूबर को 3 राज्यों के अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने राजस्थान (Rajasthan) में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 64 और मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए बीजेपी की ये तीसरी लिस्ट जारी हुई है।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।




बीजेपी ने राजस्थान में 7 मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि छत्तीसगढ़ में 2 सांसद को उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। तिजारा विधानसभा सीट से सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट दिया गया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची में 57 प्रत्याशियों की घोषणा की है।





इसमें सूची में 24 मंत्रियों समेत सभी सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। वहीं, मंत्री गोपाल भार्गव को रेहली विधानसभा सीट से और मंत्री विश्वास सारंग को नरेला विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। सांवेर विधानसभा सीट से तुलसीराम सिलावट को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने अब तक मध्य प्रदेश के लिए 136 प्रत्याशियों की घोषणा की है। राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरी सूची जारी करते हुए 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।





बीजेपी ने 3 सांसदों को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सांसद गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सांसद अरुण साव को लोरमी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को रायगढ़ सीट से और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की सरकार है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी (Congress)की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस (BRS) की सरकार है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।
-ओम कुमार





