दिल्ली-NCRधर्म/समाजबहुत खूब
Trending

Appreciated: दिल्ली में लगा हियरिंग केयर व कॉक्लियर इम्प्लांट्स चिकित्सा शिविर….

Listening Ears संस्था के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो कि कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों की सहायता में जुड़ी हुई है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

हिमाचल संयुक्त कल्याण समिति, दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा हियरिंग अक्षम बच्चों व व्यक्तियों के लिए बीते रविवार को माँ कालका जी मन्दिर, महन्त परिसर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
     इस शिविर का शुभारम्भ मल्लिका नड्डा जी, चेयरपर्सन स्पेशल ओलंपिक्स भारत व माँ कालका जी पीठ महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी द्वारा किया। डॉ सिकन्दर कुमार, राज्यसभा सांसद, हिमाचल प्रदेश इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंI इस कैंप में 210 के करीब लोगों ने अपने कानों की जांच करवाई तथा जरूरतमंद मरीजों को कानों की मशीनें मुफ्त उपलब्ध करवाई गईI
     संस्था इस तरह की गतिविधियों में काफी बढ़ चढ़कर भाग लेती रहती हैI मल्लिका नड्डा ने संस्था के पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दीI उनके अनुसार इस तरह के आयोजन भविष्य में हर तरह के दिव्यांगों को लेकर भी किए जाने के प्रयासों को संस्था के माध्यम से किए जाएंगा ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को और लोगों को सुविधाएं मिल सकेI
      दिल्ली जैसे महानगर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक मिसाल हैI उनके अनुसार इस तरह की संस्थाएं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जो जनमानस तक पहुंचाने का एक अहम भूमिका निभाती है, जिसका एक उदाहरण इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
Listening Ears संस्था के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो कि कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों की सहायता में जुड़ी हुई है। इस कैंप में उनकी 15 सदस्य टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाईI
      माँ कालका पीठ के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी के अनुसार भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहेगी तो मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनको हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएगीI

Related Articles

Back to top button
Close