WPL 2026: महिला सशक्तिकरण के विज़न के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस
9 जनवरी को RCB के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले से अभियान की शुरुआत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (MI) एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरने जा रही है। नीता अंबानी के महिला सशक्तिकरण के विज़न के साथ आगे बढ़ रही मुंबई इंडियंस अब तक खेले गए तीन सीजन में दो बार चैंपियन बन चुकी है और इस बार भी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने की पूरी तैयारी में है।
WPL 2026 का उद्घाटन मुकाबला 9 जनवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत होगी।
हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य: फिर से ट्रॉफी जीतना
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा कि टीम का लक्ष्य एक बार फिर चैंपियन बनना है। मुंबई में आयोजित प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “जब भी मैं मैदान पर उतरती हूं, मेरा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होता है। नया साल WPL से शुरू हो रहा है और मेरी ऊर्जा व उत्साह पहले जैसा ही है। हमने पिछले तीन सीजन में दो खिताब जीते हैं और इस बार भी अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।”
मुंबई से खास जुड़ाव

अपने मुंबई से रिश्ते पर बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, “मुंबई मेरी पहली जॉब का शहर है और यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। यहां खेलने पर मुझे सकारात्मक नतीजे मिले हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह सीजन भी मेरे और टीम के लिए यादगार साबित होगा।”
ऑल-फीमेल कोचिंग स्टाफ के साथ नई उड़ान

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस के साथ पहली बार कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहीं ऑस्ट्रेलिया की दो बार की वर्ल्ड कप विजेता लिसा कीटली ने टीम के ऑल-फीमेल कोचिंग स्टाफ को मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी पहचान बताया।
उन्होंने कहा कि यह पहल नीता अंबानी के महिला सशक्तिकरण के विज़न को दर्शाती है, जहां महिलाओं को नेतृत्व की भूमिकाओं में आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है। उनका मानना है कि यह सोच ऊपर से शुरू होकर टीम की कार्यसंस्कृति में साफ दिखाई देती है।
झूलन गोस्वामी ने बताया MI की सबसे बड़ी ताकत
मुंबई इंडियंस की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी ने भी ऑल-फीमेल कोचिंग स्टाफ को टीम की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल टीम के प्रदर्शन को मजबूती देती है, बल्कि महिला क्रिकेटरों और कोचों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी MI

पिछले सीजन की विजेता टीम का मजबूत कोर बरकरार रखते हुए, मुंबई इंडियंस WPL 2026 में एक बार फिर खिताब बचाने और महिला क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरने को पूरी तरह तैयार है।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




