फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक बरामद : 3 डॉक्टर गिरफ्तार, महिला डॉक्टर की कार से मिली असॉल्ट राइफल
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Faridabad explosive case: जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। यह विस्फोटक दो अलग-अलग ठिकानों से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। बरामदगी के दौरान उसकी कार से एक असॉल्ट राइफल भी मिली है। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक का इस्तेमाल बड़े ब्लास्ट की तैयारी में किया जा सकता था।
अल फलह हॉस्पिटल में छापेमारी, प्रोफेसर भी गिरफ्त में
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुप्त सूचना पर फरीदाबाद के अल फलह हॉस्पिटल में छापा मारा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया। शकील कश्मीर का रहने वाला है और उसने पुलिस को बताया कि महिला डॉक्टर की कार में हथियार रखे गए हैं। तलाशी में असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 कारतूस बरामद हुए।
सूटकेस में छिपाए गए थे विस्फोटक
पुलिस को जांच में आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस मिले, जिनमें अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 24 रिमोट और कई बैटरियां रखी थीं। ये सभी विस्फोटक फरीदाबाद के दो घरों से मिले हैं जिन्हें डॉ. शकील ने किराए पर लिया था। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बरामदगी को जम्मू कश्मीर पुलिस अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रही है।
सहारनपुर से शुरू हुआ सुराग
यह केस तब सामने आया जब जम्मू कश्मीर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया। आदिल पर जैश ए मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप था। उसके घर से AK-47 समेत कई हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आदिल ने बताया कि फरीदाबाद में उसका साथी डॉक्टर मुजम्मिल विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखता है। इसी सूचना पर फरीदाबाद में रेड डाली गई।
तीनों डॉक्टरों से पूछताछ जारी
अब तक तीन डॉक्टर — आदिल अहमद, मुजम्मिल शकील और लखनऊ की एक महिला डॉक्टर — गिरफ्तार हो चुके हैं। सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है। इस बीच, दिल्ली और हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी हैं।






