Problem: सदर बाजार कूड़े के ढेरों में तब्दील, व्यापारियों ने जताई नाराजगी
कुतुब रोड से तेलीवाड़ा तक फैली गंदगी से बढ़ा प्रदूषण, एसोसिएशन अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली का सदर बाजार जो राजधानी का सबसे बड़ा थोक व्यापारिक केंद्र माना जाता है, इन दिनों कूड़े के ढेरों से जूझ रहा है। कुतुब रोड से लेकर तेलीवाड़ा तक पूरे क्षेत्र में फैले कचरे के अंबार ने न केवल व्यापारियों का जीवन कठिन बना दिया है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।
सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस बढ़ती गंदगी पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सफाई के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं, जिससे नालियां और सीवर लाइनें जाम हो जाती हैं। इसके कारण बदबू और मच्छरों की समस्या भी बढ़ रही है।
पम्मा ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बड़ी समस्या बनी हुई है, और अब इन कूड़े के ढेरों से प्रदूषण और ज्यादा फैल रहा है। इसका असर सीधे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई व्यापारी बीमार पड़ रहे हैं और इससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री और मेयर को ट्विटर (X) के माध्यम से दी गई है। साथ ही उनसे तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार और स्थायी समाधान की मांग की गई है।
पम्मा द्वारा सुझाए गए समाधान:
- सदर बाजार में नियमित सफाई अभियान चलाया जाए।
- कूड़ा निस्तारण प्रणाली को मजबूत किया जाए।
- सीवर और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
- स्थानीय निकायों द्वारा निरीक्षण दल नियुक्त किए जाएं।
- व्यापारिक क्षेत्रों में कूड़ेदान और डंपिंग पॉइंट्स की संख्या बढ़ाई जाए।
सदर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो न केवल बाजार की छवि खराब होगी, बल्कि यहां का व्यापार भी प्रभावित होगा।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




