Delhi Police: 68 साल बाद राजधानी के पुलिसकर्मियों की वर्दी पर नजर आएगा नया LOGO
1954 में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को लाल व नीले रंग का प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया था
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. Delhi Police महकमे के सभी अफसर-कर्मचारी अब वर्दी पर नेमप्लेट के ऊपर नया प्रतीक चिह्न (Logo) लगाए नजर आएंगे। यह प्रतीक लाल और नीले रंग के मिश्रण वाला है और इस पर इंडिया गेट की तस्वीर बनी हुई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, सभी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर दाहिने तरफ नेमप्लेट के ऊपर नया प्रतीक लगाएंगे।
इस लोगो में ऊपर दिल्ली पुलिस और नीचे For the National Capital लिखा है। यह कढाई और मेटल दो तरह के वर्जन में हुआ है। 1954 में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को लाल व नीले रंग का प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया था।
पहले पुलिस महानिरीक्षक मेहरा को मिला था पदक
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस को 1948 में पंजाब पुलिस (Punjab Police) से अलग किया गया था। इसके बाद 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस के पहले महानिरीक्षक डीडब्ल्यू मेहरा को यह पदक मिला था। तब पुलिस बल में करीब 8,000 पुलिसकर्मी थे।