दिल्ली-NCRराजनीति
Trending

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार

ईडी ने संजय सिंह के ऑफिस और सरकारी आवास की तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने सांसद संजय सिंह से लंबी पूछताछ करने के बाद उन्हें शाम को गिरफ्तार कर लिया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुधवार, 4 अक्टूबर सुबह तड़के आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। ईडी ने संजय सिंह के ऑफिस और सरकारी आवास की तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने सांसद संजय सिंह से लंबी पूछताछ करने के बाद उन्हें शाम को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें ईडी के अधिकारी अपने साथ प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस ले गए।
     दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल की दूसरी बार बनी सरकार पर आरोप है कि दिल्ली शराब नीति को लेकर नियम ऐसे बनाए गए ताकि कुछ लोगों को विशेष तौर पर लाभ पहुंचाया जा सकें। जिस समय ये नीती बनाई गई थी उस समय इस विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया थे।
     जानकारी के लिए बता दें कि सांसद संजय सिंह के करीबी सहयोगियों के यंहा कुछ महीनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड की थी और उनसे पूछताछ भी की थी। सहयोगी के फोन और लेपटॉप को जब्त किया गया था। जिन सहयोगीयो का प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की वो सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी, विवेक त्यागी थे।
     दिल्ली शराब घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की उस चार्टशीट में बिज़नेसमैन दिनेश आरोड़ा जो इस मामले में आरोपी हैं उसे प्रवर्तन निदेशालय ने अपना अप्रूवर बताया। जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा के बयान में संजय सिंह का जिक्र आया था। दिनेश अरोड़ा के द्वारा दिये गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा के जरिए और दूसरे शराब कारोबारियों के साथ मिलकर मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की थी। यह बैठक दिल्ली के सीपी के एक रेस्तरां में हुई थी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी नहीं बनाया था।
     दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले जब सांसद संजय सिंह का नाम आया तो संजय सिंह ने वित्तिय सचिव और ईडी के डायरेक्टर को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में उन्होंने कहा था कि “इस कथित घोटाले में उनका कोई रोल नहीं है और उनका नाम और छवि खराब करने के लिए जानबूझकर अधिकारी ने उनका नाम इस मामले लिया है वंही संजय सिंह के पत्र का जबाब देते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से माफी मांगते हुए लिखित में कहा गया था कि सांसद संजय सिंह का नाम गलती से आ गया है। उसके कुछ महीनों बाद बुधवार को संजय सिंह के यहां प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने रेड की और पूछताछ की है।
सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि “मैं वीर बहादुर पति संजय सिंह की पत्नी हूं। मैं लड़ सकती हूं। मेरे पति भी लड़ सकते हैं। रही बात डर की, तो मैं बता दूं कि हम लोगों को कोई डर नहीं है। जो भी होगा हम देखेंगे। वे एक योजना के साथ आए थे। मुझे भगवान और न्यायपालिका पर भरोसा है, सच्चाई सामने आएगी और हम जीतेंगे।”
     कोरोना काल के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच इसे रद्द कर दिया गया था।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close