photo galleryब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Punjab Election: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल बोले- हमने इसके लिए 3 करोड़ की राय ली

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई हमसे पूछता था कि आपका दूल्हा कौन होगा। अब हमने अपना दूल्हा तय कर लिया है और उसकी लीडरशिप में ही चुनाव में उतरेंगे।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Maan) पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हमने पंजाब की जनता की राय के आधार पर सीएम का फेस चुना है।
उन्होंने कहा, ‘यदि मैं भगवंत मान को अपनी ओर से सीएम उम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने पिछले सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया ताकि पंजाब के तीन करोड़ लोगों की राय ली जा सके। हमारी ओर से जारी किए गए नंबर पर 21 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों से रेस्पॉन्स आए हैं। सारे सर्वे और माहौल बता रहे हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब जो सीएम का चेहरा घोषित होगा, वह एक तरह से राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा।’

केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों ने अपने रेस्पॉन्स में मेरा नाम डाल दिया। हमने इन वोटों को खारिज कर दिया है। इसके बाद बचे हुए 93 फीसदी लोगों ने सरदार भगवंत सिंह का नाम लिया है। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हर कोई हमसे पूछता था कि आपका दूल्हा कौन होगा। अब हमने अपना दूल्हा तय कर लिया है और उसकी लीडरशिप में ही चुनाव में उतरने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन पंजाब के लिए ऐतिहासिक है।
रिपोर्ट: भूपिंदर सिंह
Photo: Bhagwant maan Social handle
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

New Date: पंजाब विधानसभा चुनाव https://dainikindia24x7.com/new-date-punjab-assembly-elections/

मास्क लगायें, सजग और सतर्क रहें https://dainikindia24x7.com/wear-a-mask-be-alert-and-alert/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢
Tags

Related Articles

Back to top button
Close