photo galleryदेश (National)बिज़नेस
Trending

New Launch: जियो-बीपी ने लॉन्च किया अलग तरह का पेट्रोल-E20

केंद्र सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करने में जुटी है। ऊर्जा सुरक्षा, कम कार्बन उत्सर्जन, बेहतर वायु गुणवत्ता, आत्मनिर्भरता, पराली जैसी अवशेषों का उपयोग और किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

रिलायंस और बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने आज E20 पेट्रोल को मार्केट में लॉन्च कर दिया। जैसा की नाम से ही जाहिर है E20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स किया गया है। 20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में उतारने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है। E20 पेट्रोल अभी जियो-बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंम्प पर मिलेगा और और जल्द ही यह जियो-बीपी के सभी पंप्स पर उपलब्ध होगा।
दरअसल केंद्र सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करने में जुटी है। ऊर्जा सुरक्षा, कम कार्बन उत्सर्जन, बेहतर वायु गुणवत्ता, आत्मनिर्भरता, पराली जैसी अवशेषों का उपयोग और किसानों की आय बढ़ाने  के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। जियो-बीपी का E20 पेट्रोल देश की ऊर्जी सुरक्षा और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप है।
ईंधन और मोबिलिटी का भारतीय बाजार (Indian market) तेजी से बढ़ रहा है। अगले 20 वर्षों तक इसके दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार होने की उम्मीद है। जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों को इस बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Tags

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close