दिल्ली-NCRबिज़नेस
सदर बाजार के व्यापरियों को आखिर क्यूं बेचनी पड़ी दाल-सब्जियां
सीलिंग के खिलाफ 2 फरवरी फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन बुलाएगी व्यापारी पंचायत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (Festa) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में पीड़ित व्यापारियों ने दाल सब्जियों की पटरी लगा कर एक अनोखा प्रदर्शन कर एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर परमजीत सिंह पम्मा (Paramjit Singh Pamma) व राकेश यादव (Rakesh Yadav) ने कहा कि बड़े दुख की बात है 16 दिन से व्यापारी सड़कों पर भटक रहे हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है यहां तक के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। मगर अभी तक व्यापारियों को सभी जगह से निराशा ही हासिल हुई है अब हालत यह हो गई है कि व्यापारियों को पटरी लगाकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है क्योंकि अवैध पटरी वालों के खिलाफ तो सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती मगर जो व्यापारी जीएसटी (GST) देता है, ट्रेड लाइसेंस, कमर्शियल बिजली का मीटर है उनकी दुकानें सील कर दी जाती है इसको देखते हुए व्यापारियों ने 2 फरवरी पर मिठाई पुल सदर बाजार (Sadar Bazar) में दिल्ली के व्यापारियों की एक पंचायत का आयोजन किया है। जिससे आने वाले समय में सीलिंग व अन्य मुश्किलों का मिल जुलकर सभी दिल्ली के व्यापारी सामना कर सकेंगे। क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियां व्यापारियों का इस्तेमाल तो करते हैं पर व्यापारियों के हक के लिए कोई भी आगे नहीं आता।

इस अवसर पर Federation of Sadar Bazar Traders Association (फेस्टा) के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी, योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार, एल अग्रवाल, माणक शर्मा सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल थे जिन्होंने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की और सीलिंग खोलने की मांग की।





