photo galleryदिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
विज्ञान के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं
विज्ञान सरलता से अपनी श्रेष्ठता का परिचय देता हैcience fair

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली शाहदरा के लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी स्टीम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को *स्टीम* (STEAM) का नाम दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा स्कूल के संस्थापक प्राचार्य एवं निदेशक स्वर्गीय डी.आर. पटेल की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण के साथ किया गया l कार्यक्रम के आरंभ 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और प्राथमिक विंग के छात्रों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक भी मंच पर प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ, प्रबंध निदेशक रोहित दुआ सहित समस्त स्टाफ की उपिस्थति मे मुख्य अतिथि बी.पी. कुंजन (उप शिक्षा निदेशक जोन V,) डॉ. विनोद कुमार कसाना, व्याख्याता (भौतिकी राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खजूरी खास), के एल वर्मा, (सांस्कृतिक सचिव जोन V ) का स्वागत किया गया। इस आयोजन में जूनियर, मिडिल और सीनियर स्तर पर तीसरी से 12वीं कक्षा के 250 छात्रों ने भाग लिया और लगभग 150 मॉडल विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए गए जैसे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति, पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और नवाचार और पर्यावरण संबंधी चिंताएँ, ऐतिहासिक विकास के साथ वर्तमान नवाचार, हमारे लिए गणित आदि के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए l प्रधानाचार्या और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पूरी प्रदर्शनी का सर्वेक्षण किया गया और प्रत्येक वर्ग के मॉडल के बारे में संबंधित छात्रों से विवरण भी लिया गया l

प्रदर्शनी में मौजूद लोगों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक शब्दों में इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्रौद्योगिकी ने चीजों को और अधिक सुगम बना दिया है और यह भी कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। अच्छे मॉडल बनाने वाले और मॉडल को प्रभावशाली ढंग से समझाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले, अपने स्वागत भाषण में प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ ने ‘प्रौद्योगिकी और खिलौने’ विषय के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे विज्ञान मानव जीवन (science human life) को प्रगतिशील बनाए रखने में मदद करता है। लिटिल फ्लावर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स (Little Flowers Group Of Schools) के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने भी शिक्षकों और छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्या श्रीमती नीता दुआ ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और माता-पिता के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया l




