दिल्ली-NCRदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Weather Updates: दिल्ली में गर्मी को लेकर यलो अलर्ट, कई इलाकों में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार

मौसम विभाग ने कहा- अगले 24 घंटे भी गर्मी से राहत नहीं मिलगी, शनिवार को कई इलाकों में लू चलने की संभावना

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल गर्मी (Heat Strok) के नए रिकॉर्ड बने। केरल पहुंचने के बाद मानसून (Monsoon) उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कमजोर पड़ते ही दिल्ली में प्रचंड गर्मी (Temperature in Delhi) का दौर शुरू हो गया है। इसके असर से शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया। अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग (IMD) ने यलो अलर्ट (Yellow Alert) जार कर कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 42.9 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे। इसके बाद शाम को भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन इसके उलट गर्मी के तेवर तल्ख दिखाई दिए। Read More: संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, कश्मीर के सूफियाना घराने से था ताल्लुक

राजधानी के इन इलाकों में अधिक गर्मी
दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सबसे ज्यादा तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, नजफगढ़ में 45.6, पीतमपुरा में 45.6 व मुंगेशपुर में 45.5 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। आज अधिकतम टेम्परेचर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अलावा रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close