photo galleryदिल्ली MCD इलेक्शनराजनीति
Trending
MCD Chunav 2022: AAP का घोषणा पत्र जारी
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरावाल की और से 10 बड़ी गारंटी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi Municipal Corporation Elections 2022)के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र(Manifesto) जारी करते हुए दिल्ली वासियों को 10 बड़ी गारंटी दी है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरावाल की और से 10 बड़ी गारंटी1- दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे साथ ही तीनों कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे.कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे।2- एमसीडी में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे और इस प्रक्रिया को सरल बनाएंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा।3- दिल्ली की पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान खोजेंगे और लोगों को इससे राहत मिलेगी.4- दिल्ली वासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएंगे।5- दिल्ली नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे।6- दिल्ली के एमसीडी स्कूलों और अस्पतालों को और भी शानदार बनाएंगे।7- दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी।दिल्ली के सभी एमसीडी पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे।8- दिल्ली एमसीडी के कच्चे कर्मचारीयों को पक्का करेंगे. सभी कर्मचारीयों को समय से तनख्वाह मिलेगी।9- दिल्ली के व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.।10- दिल्ली के सभी एमसीडी पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे।अब देखना दिलचस्प होगा की दिल्ली की जनता एमसीडी पर किसे काबिज़ करती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के लिए 10 बड़ी गारंटी दी है जिसके मुताबिक, दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को साफ करेंगे। इसके अलावा वसूली बंद करेंगे। पार्किंग की समस्या को खत्म करेंगे। आवारा जानवरों का समाधान करेंगे। बेहतर सड़कें-गलियां होंगी। दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर करेंगे. दिल्ली में सुंदर पार्क बनाए जाएंगे। दिल्ली नगर निगम (MCD) के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा. व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।-ओम कुमार





