दिल्ली-NCRमेरे अलफ़ाज़/कविता
Trending
Book Launch: युद्ध की ज़मीनी हक़ीक़त को शब्दों में उतारा ‘यूपी टू यूक्रेन’ में
‘यूपी टू यूक्रेन’ किताब के माध्यम से यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में बारीकी से जान सकते हो।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय (Abhishek Upadhyay) की किताब ‘यूपी टू यूक्रेन’ का गुरुवार को विमोचन किया गया। इस किताब में रूस और यूक्रेन युद्ध की ज़मीनी हक़ीक़त को शब्दों में उतारा गया। ‘यूपी टू यूक्रेन’ पुस्तक का प्रकाशन यश पब्लिकेशन (Yash Publication) ने किया है।
इस पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में एबीपी न्यूज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संत प्रसाद राय, नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust) के निदेशक युवराज मलिक, एबीपी न्यूज के इनपुट एडिटर इंद्रजीत राय, एबीपी न्यूज की सीनियर एंकर और फेमस जर्नलिस्ट रूबिका लियाकत (Rubika Liaquat) के साथ-साथ यश पब्लिकेशंस के प्रबंध निदेशक जतिन भारद्वाज भी मौजूद रहे।

इस किताब के विमोचन पर प्रसिद्ध एंकर और पत्रकार रूबिका लियाकत ने कहा कि ये किताब भावनाओं से जन्मी है। ऐसी भावनाएं जो युद्ध के मैदान में भी आपके भीतर के जज्बे और इंसानियत को ज़िंदा रखती हैं. इस दौरान यश पब्लिकेशंस के प्रबंध निदेशक जतिन भारद्वाज भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय पहले भारतीय पत्रकार थे जो रूस-यूक्रेन के इस महायुद्ध की रिपोर्टिंग के लिए यूक्रेन पहुंचे थे। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से करीब 10 दिन पहले ही अभिषेक उपाध्याय यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पहुंच चुके थे। इस किताब में लड़ाई के उन सबसे भयावाह दिनों की जमीनी सच्चाई है जब यूक्रेन की केपिटल कीव को रूस के टैंको और उसकी फोर्स ने चारों तरफ से घेर लिया था।

‘यूपी टू यूक्रेन’ किताब के माध्यम से यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में बारीकी से जान सकते हो। वंहा युद्ध के समय क्या हालात रहे होंगे उससे भी करीब से जान सकते हो। वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय इस तरह की अपनी चैलेंजिंग और ज़मीनी पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध है। इस भयानक युद्ध पर कोई गंभीरता से लिखी गई किताब है तो वो वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की ‘यूपी टू यूक्रेन’ है। अगर इस बेहतरीन किताब को खरीदना चाहते हो तो ये यश पब्लिकेशंस के साथ-साथ ई-कॉमर्स साईट पर भी उपलब्ध है।
-ओम कुमार





