photo galleryदेश (National)राजनीति
Trending

BHARAT JODO YATRA: भारत नफ़रत और हिंसा से नहीं, एकता और मोहब्बत से ही आगे बढ़ेगा- राहुल गाँधी 

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह के लिए शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरु हुई “भारत जोड़ो यात्रा” कश्मीर में सोमवार को समाप्त हो गई। भारत जोड़ो यात्रा ने 12 राज्यों में सफ़र करते हुए लगभग 4 हजार किलोमीटर का रास्ता तय किया। इस यात्रा को लोगो का खूब समर्थन मिला। भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह के लिए शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के साथ-साथ कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी इस जनसभा में शामिल हुए। डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, भाकपा, आरएसपी और आईयूएमएल के नेता इस भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।
जो नेता इस रैली में पहुंचे वो तिरुची शिवा, मेहबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुला, डी राजा, मिथिलेश ठाकुर,श्याम सिंह यादव के साथ-साथ कई और नेता भी रहे।
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और सांसद राहुल गांधी ने कश्मीर में हुई भारत जोड़ो यात्रा के समापन रैली में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भारत के उदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना है। देश के उदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘यात्रा का मकसद अपने प्रियजनों की मौत की खबर देने वाले फोन कॉल को समाप्त करना है – चाहे वह कोई सैनिक हो, सीआरपीएफ का जवान हो या कोई कश्मीरी हो। आगे बोलते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि भाजपा का कोई भी नेता जम्मू-कश्मीर में इस तरह पैदल नहीं चल सकता। वे ऐसा नहीं करेंगे, इसलिए नहीं कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी, बल्कि इसलिए कि वे भयभीत हैं”।
राहुल गांधी ने सभा में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “उन्हें जम्मू-कश्मीर की धरती पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी गई थी क्योंकि उन पर हमला हो सकता है।  ‘मैंने इस पर विचार किया और फिर फैसला किया कि मैं अपने घर और अपने लोगों (जम्मू-कश्मीर में) के साथ चलूंगा। क्यों नहीं उन्हें (उनके दुश्मनों को) मेरी शर्ट का रंग बदलने का मौका दिया जाना चाहिए, उन्हें इसे लाल करने दें। मैंने हिंसा देखी है, अपनों को खोने का दर्द जानता हूं भारत नफ़रत और हिंसा से नहीं, एकता और मोहब्बत से ही आगे बढ़ेगा”।
भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में हुए समापन जनसभा में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा। मेरे भाई(राहुल गांधी) 5 महीनों तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले। शुरू में मैंने सोचा कि कैसे चलेंगे, क्या होगा. लेकिन वो जहां जहां गए, लोग स्वागत करने बाहर आए क्योंकि इस देश में एक जज्बा है. देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए जज्बा है”.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के प्रमुख नेता और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ और युवा नेताओं की उपस्थिति में श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
-ओम कुमार

यह भी पढ़ें:—-BHARAT JODO YATRA: राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका https://dainikindia24x7.com/10714-2-bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-paid-obeisance-at-the-golden-temple/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close