photo galleryकाम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending

संसद का बजट सत्र 2023 जनवरी के अंत में होगा शुरू

देश वासियों को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

संसद का बजट सत्र 2023 इस महीने की 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा, 31 जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इसके बाद 1 फरवरी 2023 को संसद में बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान इन 66 दिनों तक चलने वाले इस बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ एक बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय बजट से पहले राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन किया। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बजट से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों से मुलाकात की। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और विकास को गति देने के उपायों पर चर्चा की।
केंद्रीय बजट सत्र के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक ट्वीट किया कि “बजट सत्र 2023 के संसद का कार्यवाही 31 जनवरी से आरंभ होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह कार्यवाही 6 अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी। ये सत्र लगभग 66 दिनों का होगा। अमृत काल महोत्सव के बीच आयोजित इस सत्र में जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर सार्थक बहस की उम्मीद जताई है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने आगे बताया कि बजट सत्र में 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक रिसेस होगा। इस दौरान अलग-अलग सरकारी विभागों को ग्रांट की मांग और रिपोर्ट बनाने के लिए समय मिल सकेगा।
देश वासियों को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं। जहां नौकरीपेशा लोग आयकर छूट सीमा में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं वहीं व्यापारी वर्ग अपने लिए टैक्स में सहुलियत की मांग कर रहा है। व्यापारी वर्ग कई उत्पादों में जीएसटी कम करने की उम्मीद बनाए बैठा है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close