क्राइम (Crime)दिल्ली-NCR
Karol Bagh Accident: लोहारों की झुग्गियों पर टूटा कलस्टर बस का कहर
घटना की गंभीरता को समझते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के करोल बाग में न्यू रोहतक रोड के नजदीक तेज रफ्तार कलस्टर बस का कहर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक बस का ब्रेक फेल (brake fail) हो गया, जिसके बाद इस बस की चपेट में आने से 3 महिलाएं समेत 1 बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस भयंकर हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। ये घटना मंगलवार यानि 10 जनवरी सुबह करीब 9 बजे के आसपास की है।

डीटीसी (DTC) की क्लस्टर बस (ऑरेंज बस) रूट नंबर 925 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित (out of control) होकर झुग्गियों (Slums) में घुस गई।

जिसकी चपेट में आने से कुछ महिलाएं और छह साल के बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 9:22 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जहां नांगलोई से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के रास्ते पर एक क्लस्टर बस ने न्यू रोहतक रोड (New Rohtak Road) पर फुटपाथ पर रहने वालों को टक्कर मार दी थी। घायलों की पहचान केला देवी (70), सुनीता (30), आरती (30), अंजलि, आशा देवी, चांद खान, मंगत राम और एक नाबालिग आर्यमान के रूप में हुई है। वहीं बस में सवार रमेश भी घायल हुआ है। घटना की गंभीरता को समझते हुए मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।





