photo galleryदिल्ली MCD इलेक्शनराजनीति
Trending

अब पार्टी के पार्षद नहीं, अब सभी दिल्ली के पार्षद हैं

दिल्ली की जनता ने नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे अब सबके सामने आए गए हैं। दिल्ली की जनता ने निगम की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी (AAP) को सौंपी है। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को 134 वार्डो में जीत मिली, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 104 वार्डो में जीत हासिल हुई, कांग्रेस को 9 वार्डो में जीत मिली और 3 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
दिल्ली नगर निगम में जीत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में आए हुए जीते हुए पार्षद और बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “शानदार जीत के लिए, इतनी बड़ी जीत के लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने अपने बेटे को अपने भाई को इस लायक समझा कि उन्होंने हमें ये जिम्मेदारी दी। उन्होंने हमें जो जिम्मेदारी दी, लोगों ने शिक्षा की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन लगाकर स्कूल सही कराया. हमें स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी, हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाए। आज लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है, भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है, पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं रात-दिन मेहनत करके आपके भरोसे को कायम रखूं ये मेरी जिम्मेदारी होगी”
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी और हारने वाले प्रत्याशियों को मायूस ना होने की सलाह दी। केजरीवाल ने आगे कहा कि “हमें मिलकर काम करना है. मेरी सभी से अपील है कि राजनीति बस आज तक की थी. अब सभी को मिलकर काम करना है. मैं सभी का सहयोग चाहता हूं. मैं सभी पार्षदों से निवेदन करता हूं कि अब पार्टी के पार्षद नहीं अब आप दिल्ली के पार्षद हैं. अब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. आज के बाद मैं सभी पार्टियों से भी सहयोग की अपील करता हूं”।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मदद मांगते हुए कहा कि “केंद्र सरकार की मदद भी चाहिए, केंद्र सरकार का सहयोग भी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री जी से दिल्ली को ठीक करने का आशीर्वाद चाहता हूं. उनका और केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहता हूं। दिल्ली को ठीक करने के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सबकी ड्यूटी लगेगी। अकेले मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा, सभी को मिलकर काम करना होगा। भ्रष्टाचार को भी दूर करना है। अभी तक जो सारा सिस्टम चल रहा था, ये सब खत्म करना है। जैसे दिल्ली सरकार को साफ-सुधरी किया हमने, ऐसे ही अब नगर निगम को भी करना है”
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने निगेटिव राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि “मेरे पास बहुत सारे लोग आते हैं. सब कहते हैं कि केजरीवाल आप जो करते हैं, इससे वोट नहीं मिलते हैं। वोट लेने के लिए थोड़ा सा गाली-गलौज करना पड़ता है, तू तू-मैं मैं करना पड़ता है। मैं सबको कहना चाहता हूं कि हमें गाली-गलौज नहीं करनी. हमें निगेटिव राजनीति नहीं करनी। आज दिल्ली के लोगों ने साबित किया कि स्कूल और अस्पताल से भी वोट मिलता है। यदि हम गाली-गलौज करते रहेंगे तो देश की तरक्की कैसे होगी? आज दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं हम। दिल्ली के लोगों ने बहुत बड़ा मैसेज दिया कि पॉजिटिव राजनीति करो. निगेटिव राजनीति कम करो”।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर होगा ये तय हो गया है। दिल्ली की सफाई और कूड़े का ढलाव बड़ा मुद्दा रहा. जिसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों के बीच जमकर उठाया. उसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली की जनता ने नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close