photo galleryब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)

Web Series: “जौनपुर” ने मचाई धूम

वेब सीरीज़ "जौनपुर" में निभाई राजनेता तय्यब कुरैशी की भूमिका से दर्शको में खूब लोकप्रिय हो रहे है वरिष्ठ अभिनेता, लेखक और निर्देशक जाहिद एम शाह

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

जाहिद एम शाह एक अच्छे लेखक और निर्देशक है यह तो वह ईटीवी उर्दू के अपने लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘’अल्लाह मेरी तौबा’’ से पहले ही बखूबी साबित कर चुके है जिसे सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो और दिलीप कुमार जैसी हस्तियों ने निर्मित किया था। और अब डिश टीवी ‘’वाचो’’ ओटीटी चैनल की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘’जौनपुर’’ में एक घाग पॉलिटिशन तय्यब कुरैशी का दमदार किरदार निभाकर कर जाहिद एम शाह ने यह साबित कर दिया है कि  वो एक बेहतरीन कलाकार भी है। वेब सीरीज की तरह उनके इस किरदार की भी लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है। ‘’जौनपुर’’ में जाहिद एम शाह द्वारा बोले गये कई डायलॉग जैसे राजनीति किसी की सगी नहीं होती, जब रणनीति फेल हो जाती है तो राजनीति बनानी पड़ती है, पुराने वक्तों में एक मिसाल थी कौवा कौवे का मास नहीं खाता, जैसे डायलॉग आजकल दर्शको में खासे चर्चित हो रहे है। जाहिद एम शाह ने अपने इस किरदार के बारे में दो विशेषताये बताई जिस वजह से यह किरदार अधिक पॉपुलर हुआ है। पहला उनका यह किरदार उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मचाता हुआ दिखता है और दूसरा इस किरदार में लोगो को उत्तर प्रदेश के दो बड़े पॉलिटिशियन की झलक साफ देखने को मिलती है।
          जौनपुर में जाहिद एम शाह के अलावा कुख्यात गैंगस्टर बाबू बजरंगी की मुख्य अनुज शर्मा ने और विधायक गिरधर सिंह की भूमिका अभिषेक बिंदल ने निभाई है। आठ ऐपिसोड की इस हिट वेब सीरीज जौनपुर का निर्माण ‘वाचो’ के लिए BVM films ने किया है, इसके लेखक कुमार सिद्धार्थ है और निर्देशक सतीश शुक्ला ने किया है। उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के जीवन से प्रेरित है इस वेब सीरीज की कहानी। जाहिद एम शाह ने आगे बताया की अभी मै दो बड़ी वेब सीरीज ‘’धारा 370’’ और ‘’महारानी’ मे नकारत्मक भूमिका निभा रहा है धारा 370 में मेरी भूमिका हाफिज सईद जैसी है और महारानी में मै एक हिजड़े की चैलेंजिग भूमिका में हूं, इन दोनों की शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है। पूर्व में शाह दूरदर्शन के लिए भी कई धारावाहिकों का लेखन और निर्देशन के साथ साथ निर्माण भी कर चुके है।
(विशेष रिपोर्ट राजू बोहरा)
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ली 92 वर्ष की उम्र में ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांसhttps://dainikindia24x7.com/sound-queen-lata-mangeshkar-breathed-her-last-at-the-age-of-92-at-breach-candy-hospital/

मधुबाला की बहन पर बहू का सितम:96 साल की कनीज बलसारा को घर से निकाला, बिना पैसे दिए ही प्लेन में बैठाकर ऑकलैंड से भेजा मुंबईhttps://dainikindia24x7.com/madhubala-sistert-hrownoutfromhouseinnewzealandwhoiskanizbalsara/

आप बहुत याद आओगेhttps://dainikindia24x7.com/you-will-be-missed-a-lot/

दलेर मेंहदी ने “गरदा उड़ा दिया”https://dainikindia24x7.com/daler-mehndi-ne-garada-uda-dia/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢
Tags

Related Articles

Back to top button
Close