मधुबाला की बहन पर बहू का सितम:96 साल की कनीज बलसारा को घर से निकाला, बिना पैसे दिए ही प्लेन में बैठाकर ऑकलैंड से भेजा मुंबई
बहू नहीं देती थी खाना बेटा लाता था बाहर से खाना, पोती का भी था बूरा व्यहवार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की बहन कनीज बलसारा को उनकी बहू समीना ने घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं, 96 साल की कनीज को उनकी बहू ने बिना पैसे के ऑकलैंड से मुंबई की फ्लाइट में बैठा दिया। इस बात की जानकारी कनीज की बेटी परवीज को भी नहीं थी। गोैरतलब है कि कनीज के इंडिया आने की जानकारी परवीज को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी थी।
समीना को नहीं पसंद अपने सास-ससुर
पोती भी करती थी कनीज से बुरा व्यवहार
परवीज ने आगे बताया, ‘समीना कभी भी मम्मी पापा के लिए खाना नहीं बनाती थीं। भाई उनके लिए खाना रेस्टोरेंट से लाया करते थे। समीना की बेटी, जिसकी आस्ट्रेलिया में शादी हो गई है, वह भी मम्मी से बुरा व्यवहार करती थी। जब समीना ने मम्मी को घर से निकालकर जबरदस्ती फ्लाइट में बैठाया था, उस समय वह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थी।’
पिछले 5 साल से इंडिया नहीं आई थीं
परवीज ने बताया- ‘मैं अक्सर न्यूजीलैंड जाती हूं, कभी-कभी तो साल में दो बार भी जाना हुआ है। मां भी यहां दो बार आया करती थीं, लेकिन पिछले 5 साल से वह नहीं आई थीं, क्योंकि मेरे भाई का कहना था कि इस उम्र में ऐसे उनका आना सेफ नहीं है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन लेवल में कम-ज्यादा होता रहता है, जो मां की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।’
RT-PCR के लिए भी नहीं थे पैसे