नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना, झंडेवाला देवी मंदिर में भव्य सज्जा और प्रसाद वितरण
झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला: भक्ति भाव और भव्य सज्जा के साथ आराधना

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
झंडेवाला देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र मेले का शुभारंभ 22 सितम्बर 2025 से हो चुका है। दूसरे दिन माँ भगवती के द्वितीय स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई। घोर तपस्या के कारण माँ को तपश्चारिणी अथवा ब्रह्मचारिणी के नाम से जाना जाता है।
भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ
- दर्शनार्थियों के प्रवेश हेतु रानी झाँसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग और वरुणालय की ओर से अलग-अलग व्यवस्थाएँ की गई हैं।
- भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा में लाइनों में खड़े रहते हैं, जहां पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध है।
- झंडेवाला मेट्रो स्टेशन से आने-जाने वाले भक्तों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई गई है।
- भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए First Aid केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।
ऑनलाइन और लाइव प्रसारण की सुविधा
मंदिर प्रशासन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जा रहा है।
इसके साथ ही भक्तों की सुविधा हेतु ऑनलाइन दर्शन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। भक्त निश्चित समय पर ऑनलाइन बुकिंग कर सीधे प्रवेश द्वार से मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।
आकर्षण और प्रसाद की व्यवस्था
- मंदिर के अंदर और बाहर भव्य सज्जा भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
- इस बार मंदिर प्रशासन ने प्रसाद स्वरूप पंजीरी की व्यवस्था की है, जिसका वितरण व्रती एवं सभी भक्तों को किया जा रहा है।
आगामी पूजन
कल 24 सितम्बर 2025 को नवरात्रि के तीसरे दिन, माँ दुर्गा के तृतीय स्वरूप माँ चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ की जाएगी।
Stay Updated with Dainik India 24×7!