देश (National)धर्म/समाजराजनीति
Trending

उदयनिधि स्टालिन के ब्यान की पूरे देश में आलोचना

वंही तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयनिधि के सनातन को समाप्त करने वाले बयान पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में स्थित तमिलनाडु भवन में रेजिडेंट कमिश्नर को विरोध पत्र सौंपा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए एक बयान से राजनैतिक गलियारों और देश में हंगामा मचा हुआ है। केैबिनेट मंत्री उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी। उदयनिधि के इस बयान की तमाम नेताओं के द्वारा आलोचना की जा रही है।
     जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने एक सभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा “सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। खबरों के मुताबिक उदयनिधि ने शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा, ‘सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है”।
     वंही तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयनिधि के सनातन को समाप्त करने वाले बयान पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में स्थित तमिलनाडु भवन में रेजिडेंट कमिश्नर को विरोध पत्र सौंपा इस दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी, दिल्ली से लोकसभा सांसद डॉ हर्षवर्धन, सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश साहिब सिंह, सांसद रमेश बिधूड़ी मौजूद रहे।
     वीरेंद्र सचदेवा ने विपक्षी गठबंधन और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि “I.N.D.I.A  Alliance की हिंदू विरोधी सोच आज सबके सामने आ गयी है। हर विषय पर ज्ञान देने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने घमंडिया गठबंधन के साथी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के इस शर्मनाक बयान पर एक शब्द नहीं बोला। उनकी चुप्पी उनकी खतरनाक और हिंदू विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
     केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाले बयान पर कहा कि “वे लगातार ‘सनातन धर्म’ के बारे में बात कर रहे हैं और उसके खिलाफ जहर उगल रहे हैं। हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी से पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस ने मुंबई बैठक में (I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक) तय किया है कि वे सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलेंगे या इस देश से ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने का एजेंडा बनाया है”
     वंही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एनईसी सदस्य अभिषेक कृष्ण दुबे ने तमिलनाडु के सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले बयान पर कहा कि “सनातन’ का अर्थ है शाश्वत या ‘सदा बना रहने वाला’ अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त. सनातन धर्म मूलतः भारतीय धर्म है, जो किसी समय पूरे भारतीय उपमहाद्वीप तक व्याप्त रहा है और यह एक समय पर विश्व व्याप्त था परंतु विभिन्न कारणों से हुए भारी धर्मान्तरण के उपरांत भी विश्व के इस क्षेत्र की बहुसंख्यक जनसंख्या इसी धर्म में आस्था रखती है। उदयनिधि स्टालिन का बयान ये दर्शाता है कि उनके मन में सनातन को लेकर कितना जहर भरा हुआ है”
     भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि “गठबंधन (I.N.D.I.A) ने मुंबई की बैठक में तय किया है कि इस देश से सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाएंगे क्योंकि न लालू यादव कुछ बोल रहे हैं और न ही राहुल गांधी या नीतीश कुमार में से कोई कुछ नहीं बोल रहा है।”
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close