photo galleryदिल्ली-NCRराजनीति
Trending
दिल्ली सेवा बिल क्यों लाया गया, BJP की ये वीडियो वैन बताएगी
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने आज से प्रचार का शुभारंभ कर दिया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए दिल्ली सेवा बिल की जानकारी और दिल्लीवासियों के लिए कैसे ये बिल लाभदायक है और बिल की खूबियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोबाइल रथ को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए निकला है। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर ये मोबाइल वीडियो वैन दिल्ली सेवा बिल लाने के कारणों के प्रति जागरुकता फैलाएंगी।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने आज से प्रचार का शुभारंभ कर दिया है दिल्ली की जनता को दिल्ली सेवा बिल के बारे में जागरूक किया जाएगा वंही इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं को इसके जरिए जनजन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मोबाइल वीडियो वैन के शुभारंभ कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, दिल्ली से बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह, सांसद डॉ हर्षवर्धन, सासंद रमेश बिधूड़ी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह, बीजेपी प्रदेश मंत्री विनोद बिछेती मौजूद रहे।

वंही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा सीट, पूर्व महापौर जयप्रकाश को पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट तथा दिल्ली बीजेपी प्रदेश के महामंत्री कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। वंही दिल्ली बीजेपी के महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, वहीं राजीव बब्बर को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट तथा राजेश भाटिया को चांदनी चौक लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा सीट, पूर्व महापौर जयप्रकाश को पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट तथा दिल्ली बीजेपी प्रदेश के महामंत्री कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। वंही दिल्ली बीजेपी के महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, वहीं राजीव बब्बर को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट तथा राजेश भाटिया को चांदनी चौक लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली लोकसभा प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी के सूक्ष्म और वृहद स्तरीय सांगठनिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों की योजना चुनाव से कम से कम 6 महीने पहले बना ली जाए। वंही आगे प्रवीण कपूर ने कहा कि “दिल्ली भाजपा के निर्देशों के अनुसार, लोकसभा प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाए और पन्ना प्रमुख जैसे बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति जैसे काम समय पर पूरे हों और उनमें आखिरी समय में चुनौती पेश नहीं आएं”।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटें जीती थीं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को एक फिर से जीतना चाहेगी इसलिए समय से पहले ही दिल्ली में चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया है।
-ओम कुमार





