देश (National)मनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
Trending
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल अगस्त में आरंभ -दीपक दुआ
11वां जागरण फिल्म फेस्टिवल दिल्ली से आरंभ होकर भारत के कई शहरों से होता हुआ अंत में मुंबई पहुंचेगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
हर बरस देश के कई शहरों में आयोजित किए जाने वाले प्रतिष्ठित जागरण फिल्म फेस्टिवल 2023 के 11वें संस्करण में भारतीय अभिनेता अनुपम खेर और प्रख्यात ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी आ जुड़े हैं। इस बार इस फिल्म समारोह में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा का आकर्षक मिश्रण दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यह समारोह जल्द ही आयोजित किया जाने वाला है।
गौरतलब है कि जहां कई दशकों से अभिनय में सक्रिय अनुपम खेर ने खुद को भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रतिभाशाली एवं सराहनीय कलाकार के तौर पर स्थापित किया है वहीं माजिद मजीदी का नाम फिल्मकारों की दुनिया में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। इस फेस्टिवल के भव्य उद्घाटन के दौरान अनुपम खेर दर्शकों के साथ फिल्म उद्योग की वर्तमान स्थिति पर बातचीत करेंगे। इसके बाद उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’द सिग्नेचर’ दिखाई जाएगी जो अभी रिलीज नहीं हुई है। जागरण फिल्म फेस्टिवल में ‘भारतीय ओपनिंग’ के अंतर्गत इस फिल्म का विश्व प्रीमियर होगा।
अनुपम खेर कहते हैं कि जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इस तरह के मंचों के माध्यम से इंडस्ट्री का लक्ष्य न केवल भारतीय सिनेमा के महत्व पर बल देना है बल्कि आकांक्षी फिल्मकारों के लिए बेहतर ढंग से कहानी दिखाने की जरूरत पर चर्चा करना भी है।’
माजिद मजीदी कहते हैं कि प्रतिष्ठित जागरण फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है। सिनेमा का अंतर्राष्ट्रीय रेट्रोस्पेक्टिव साझा करना और वैश्विक फिल्म उद्योग के वर्तमान परिदृश्य पर विचार करना मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है।
दुनिया का यह सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल 3 अगस्त, 2023 को दिल्ली में आरंभ होगा। यहां से चल कर यह भारत के कई शहरों से होता हुआ अंत में मुंबई पहुंचेगा। इस दौरान इस समारोह का आयोजन कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर व सिलिगुड़ी में होगा। इस दौरान इस समारोह में अनेक फिल्मी हस्तियां भाग लेंगी।
प्रस्तुति-दीपक दुआ





