सरकारी गाइडलाइन तक बाजार रहेगा खुला: सदर बाजार व्यापारियों का ऐलान
किसी भी तरह के पैनिक से बचने और व्यापार को बचाने के लिए लिया फैसला

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने तनाव को लेकर राजधानी दिल्ली के बाजारों में हलचल तेज हो गई है। कुछ बाजारों ने जहां शाम 6 बजे से बंद करने का फैसला लिया है, वहीं सदर बाजार के व्यापारियों ने आम दिनों की तरह बाजार खोलने का निर्णय लिया है।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन और फेडरेशन की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं आता, बाजार नियमित रूप से खुलेगा।
चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि समय से पहले बाजार बंद करने से न केवल पैनिक फैलेगा, बल्कि व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले व्यापारी भी इससे प्रभावित होंगे।
उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद प्रवीण खंडेलवाल समेत सभी जिम्मेदार अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। यदि सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन आती है तो व्यापारी वर्ग उसका पूरा पालन करेगा।
Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk





