
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय सुरीत इवेंट्स ने अपनी सातवीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रशमीत कौर बिन्द्रा ने बताया कि संस्था को स्लम एरिया में कार्य करते हुए सात वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा रहे।
इस अवसर पर समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को “चैरिटी नेशनल अवार्ड” और “समाजसेवी नारी राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया गया। साथ ही स्लम एरिया के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, एजुकेशन किट और गिफ्ट्स वितरित किए गए। समारोह में केक काटकर वर्षगाँठ का जश्न भी मनाया गया।
रशमीत कौर बिन्द्रा ने बताया कि सुरीत इवेंट्स पिछले सात वर्षों से स्लम क्षेत्रों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रही है। संस्था का “एक मिशन, एक चैरिटी” अभियान समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख अतिथियों में एडवोकेट मानसी गोगीया (लीगल एडवाइजर), मिशन की ब्रांड एम्बेसडर रिद्धम चड्डा, एडवोकेट सन्नो शुक्ला, बलविंदर कौर, रजनी बांगा, एंजल गोगीया, सरीता सलूजा, सृष्टि दिवान, हरप्रीत कौर, मार्केटिंग मैनेजर पंकज सहित अन्य सहयोगी सदस्य शामिल रहे।
मुख्य अतिथि परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों से भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि वे ऑनलाइन गेम्स की लत से बच सकें।
रशमीत कौर बिन्द्रा ने यह भी बताया कि संस्था की एक नई शाखा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खुल चुकी है और आने वाले समय में अन्य शहरों में भी ब्रांच खोलने की योजना है, ताकि हर शहर में स्लम एरिया में रहने वालों तक सहायता पहुँचाई जा सके।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk