ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending
संजय सिंह पूरे मानसूत्र सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव
नेता सदन पीयूष गोयल ने संजय सिंह के आसन के करीब पहुंचने पर कहा कि "संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। आगे उन्होंने कहा कि मैं सभापति से अपील करता हूं कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार रही और आज संसद के राज्यसभा में मणिपुर की घटना को लेकर विपक्षी नेता सदन में प्रधानमंत्री के बोलने और चर्चा की मांग कर रहे हैं वंही आज राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आम आदमी पार्टी (AAP)के सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा कि “संजय सिंह ने बार-बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है”
वंही राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू कराया। प्रश्नकाल के शुरू होते ही सिर्फ 4 सवालों के उत्तर ही दिए गए थे कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर सांसद संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के करीब पहुंच गए। इस पर सभापति के चेतवानी देने के बाद भी संजय सिंह अपने सीट पर नही गए और मणिपुर की हिंसा पर चर्चा करने की मांग करते रहे।
वंही नेता सदन पीयूष गोयल ने संजय सिंह के आसन के करीब पहुंचने पर कहा कि “संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। आगे उन्होंने कहा कि मैं सभापति से अपील करता हूं कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें। सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए”
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप (पीयूष गोयल) प्रस्ताव लाए और सभापति ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग करा कर सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र से निलंबित कर दिया।

सभी विपक्षी दलों ने संसद परिसर में सासंद संजय सिंह के निलंबन और मणिपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन समेत कई विपक्षी दलों के सांसद मौजूद रहे।
वंही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने सस्पेंशन के बाद कहा कि “देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। एक कारगिल के योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया। भारत के 140 करोड़ लोगों का सर शर्म से झुक गया है। लेकिन प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब देने के लिए तैयार नहीं है”

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सांसद संजय सिंह के मानसून सत्र के लिए निलंबन पर कहा कि “भारत में जितने राजनीतिक दल हैं वे सब संजय सिंह के साथ हैं। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं। हम सब संजय सिहं जी के साथ गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर विरोध करेंगे”।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने ट्विटर के माध्यम से सांसद संजय सिंह को मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड करने पर कहा कि “संसदीय इतिहास का काला दिन, मणिपुर की महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ये सस्पेंशन का मोशन सदन के नेता पियूष गोयल के द्वारा लाया गया इसके बाद सदन के विरोध करने के बाद भी उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। बीजेपी संजय सिंह से इतना डरती है? ये कैसी तानाशाही है, मणिपुर में हुई इतनी वीभत्स घटनाओं पर चर्चा की मांग पर सांसद ही सस्पेंड?”
-ओम कुमार





