देश (National)राजनीति
Parliament Special Session: नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बुधवार को चर्चा होगी
मोदी सरकार का मानना है कि नारी शक्ति के सहयोग और सामर्थ्य के बिना एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आज नए संसद भवन की लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है।

इस बिल पर कल यानि 20 सितंबर को चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बिल को “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” नाम दिया है।

महिला आरक्षण बिल को लेकर नए संसद की लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “महिला आरक्षण को लेकर संसद में पहले भी प्रयास हुए है। आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है। लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा। जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और हो बढ़ जाएगी। मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सबकी सहमति से पारित हो। आज महिला हर एक क्षेत्र में आगे जा रही है। नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए बधाई दी। महिला आरक्षण बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि ”चाहे नीति हो या नेतृत्व, भारत की नारी शक्ति ने साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। मोदी सरकार का मानना है कि नारी शक्ति के सहयोग और सामर्थ्य के बिना एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव नहीं है। देश की महिला शक्ति को उनका अधिकार देने वाला मोदी सरकार का यह निर्णय, आने वाले समय में एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का मुख्य स्तंभ बनेगा।”
-ओम कुमार





