FASTag Annual Pass: केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान, अब ₹3,000 में मिलेगा सालभर का टोल पास, जानें डिटेल
FASTag Annual Pass: देश में 15 अगस्त 2025 से नया FASTag पास सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसमें वाहन मालिक 3 हजार रुपए में वार्षिक पास बनवा सकेंगे।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
FASTag Annual Pass: देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत निजी वाहन मालिक सालभर के लिए ₹3,000 में FASTag आधारित एनुअल पास ले सकेंगे। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से देशभर में लागू होगी।
https://x.com/nitin_gadkari/status/1935271517799203232
क्या है FASTag एनुअल पास स्कीम?
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बुधवार को जानकारी दी कि सरकार निजी वाहनों के लिए एक वार्षिक फास्टैग पास शुरू करने जा रही है। इस पास की कीमत ₹3,000 होगी और यह एक साल या 200 बार टोल पार करने तक मान्य रहेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को कम लागत में और परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव देना है। यह योजना विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक वाहनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे नेशनल हाईवे पर यात्रा और भी सुगम हो सके।
कहां से मिलेगा एनुअल फास्टैग पास?
इस एनुअल पास को बनाने और रिन्यू कराने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। जल्द ही इसके लिए NHAI, MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों और ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप पर एक विशेष लिंक जारी किया जाएगा। वाहन मालिक वहीं से पास के लिए आवेदन कर सकेंगे।
क्यों जरूरी था यह नया पास सिस्टम?
गडकरी ने बताया कि यह नई नीति मुख्यतः 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं से संबंधित पुराने विवादों और समस्याओं के समाधान के लिए लाई गई है। इससे टोल भुगतान की प्रक्रिया और अधिक डिजिटल, पारदर्शी और सरल होगी। इस योजना से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटेगा, भीड़ कम होगी और यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक और तनावमुक्त होगा।
नए सिस्टम से कितनी होगी बचत?
अभी तक जो लोग टोल प्लाजा से बार-बार गुजरते हैं, वे मासिक पास लेते हैं जिसकी कीमत करीब ₹340 प्रति माह यानी ₹4,080 सालाना होती है। ऐसे में यह नया सालाना पास योजना निजी वाहन मालिकों को करीब ₹1,000 से अधिक की सीधी बचत देगी।
निजी वाहनों की भूमिका और राजस्व
- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में कुल ₹55,000 करोड़ के टोल राजस्व में से निजी कारों का योगदान सिर्फ ₹8,000 करोड़ था। हालांकि, टोल प्लाजा पर कुल ट्रैफिक में इनका हिस्सा 53% है, लेकिन ये केवल 21% राजस्व ही देते हैं।
- इसके अलावा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों में 60% निजी वाहन होते हैं। ऐसे में इनके लिए एक प्रभावी और सरल पास योजना की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।FASTag एनुअल पास स्कीम से लाखों वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि इससे यात्रा भी पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और सहज होगी। गडकरी के इस ऐलान को देशभर में यात्रियों और वाहन मालिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।





