ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)दुनिया (International)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

New Launch: आईफोन-15 का एप्पल के यूजर्स का इंतजार खत्म

आईफोन 15 को खरीदने वाले शुक्रवार यानि 15 सितंबर से प्रीबुकिंग कर सकते हैं और 22 सितंबर को ये फोन उपलब्ध होगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

एप्पल (Apple) कम्पनी ने 12 सितंबर 2023 को वर्ल्डवाइड आईफोन-15 (iPhone 15) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। एप्पल कंपनी ने आईफोन-15 (iPhone 15), आईफोन-15 प्लस (iPhone 15 plus),आईफोन-15प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन15प्रो मेक्स (iPhone 15 Pro Max) लॉन्च किया है।  एप्पल कम्पनी ने आईफोन-15 सीरीज के साथ ही एप्पल वॉच सीरीज-9 (Apple Watch series 9) और एप्पल वॉच अल्ट्रा-2 को भी लॉन्च किया है। ‘वंडरलस्ट’ नाम से एप्पल कंपनी का ये लॉन्चिंग इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल हेडक्वार्टर (Apple Headquarter) के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ में हुआ।
     एप्पल कंपनी ने इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें ए16 बायोनिक (A16 Bionic) चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के आईफोन के प्रो वेरिएंट में मिलता था। आईफोन-15 में आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी ने आईफोन-15 (iPhone 15) सीरीज में वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। आईफोन-15 में नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डिस्प्ले दिया गया है।
     आईफोन-15 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि इससे बेहतर डिटेल्स में फोटो क्लिक की जा सकती है। साथ ही यह आईफोन फोन फोटो को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस दे सकता है। आईफोन-15 में यूजर्स को लाइट और डिटेल्स का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा। नेक्स्ट जेनरेशन पोट्रेट (Next Genration Portrait) मोड मिलेगा। इसके साथ ही फोन में नया फ़ोकस मोड मिलेगा। ये फोकस मोड लो लाइट और दिन की रोशनी में अच्छे से काम करेगा। न्यू स्मार्ट एचडीआर (HDR) मोड में अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है।
     आईफोन-15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जबकि आईफोन-15 प्लस में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही हैंडसेट में ओएलईडी सुपर रेटिना (OLED super retina) डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। आईफोन-15 को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो पिंक, येलो, ग्रीन, ब्ल्यू और ब्लैक कलर है।
     आईफोन-15 की कीमत $799 (लगभग 66,195 रुपये), वहीं आईफोन-15 प्लस की कीमत $899 (लगभग 74,480 रुपये) तय की गई है। आईफोन-15 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 79,990 रुपये होगी, वहीं, आईफोन-15 प्लस की शुरुआती कीमत लगभग 89,990 रुपये होगी।
     आईफोन-15 में रोड असिस्टेंड सर्विस मिलेगी। आईफोन-15 सीरीज के यूजर्स को 2 साल के लिए मुफ्त में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से यूजर्स इमरजेंसी के दौरान स्थानीय अथॉरिटी से सहायता मांग सकता हैं। सैटेलाइट कनेक्टिविटी बिना इंटरनेट और सेल्यूलर नेटवर्क के भी काम करता है।
     आईफोन-15 का एप्पल के यूजर्स बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। आईफोन 15 को खरीदने वाले शुक्रवार यानि 15 सितंबर से प्री ऑडर कर सकते हैं और 22 सितंबर को ये फोन उपलब्ध होगा।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close