देश (National)यादेँराजनीति
Trending
PM नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
"आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई" -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त यानि आज पुण्यतिथि है इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार नेता नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि “आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई”।
वंही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेताओं, एनडीए गठबंधन के नेताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के दिल्ली स्थित समाधि स्थल “सदैव अटल” पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन.”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के कोटिशः कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, सेवा व सुशासन के पथ प्रदर्शक, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया। गरीब कल्याण के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा.”

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कृष्ण दुबे ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “आदर्श राजनेता नेता,श्रेष्ठ कवि,उम्दा शख़्सियत और भारत रत्न महामानव श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुन्यतिथि पर विनम्र प्रणाम करता हूं। आप सदैव हम सबकी प्रेरणा रहेंगे।
“मनुष्य जीवन अनमोल निधि है पुण्य का प्रसाद है। इसे केवल अपने लिए ही ना जीए, दूसरों के लिए भी जिए”।
-ओम कुमार





