JEE Main 2022: के परीक्षा की घोषणा, पहले चरण की परीक्षाएं होंगी 16 अप्रैल से
एनटीए ने जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार, 01 मार्च, 2022 को जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके साथ मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 के पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए होने वाली जेईई मेन 2022 की परीक्षा इस साल दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथियों के साथ ही एनटीए ने विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सूचना पुस्तिका भी जारी कर दी है। Read More: Rellince जल्द ही फ्यूचर रिटेल के 30 हजार कर्मचारियों को
सीधें डाउनलोड करें अधिसुचना, क्लीक करें यहा
JEE Main-2022 Dates
जेईई मेन चरण-1 (अप्रैल 2022) की परीक्षा तिथियां
16 अप्रैल
17 अप्रैल
18 अप्रैल
19 अप्रैल
20 अप्रैल
21 अप्रैल
जेईई मेन चरण-2 (मई 2022) की परीक्षा तिथियां
24 मई
25 मई
26 मई
27 मई
28 मई
29 मई
बोर्ड परीक्षाओं भी हो सकती इस दौरान
एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत 16 अप्रैल से करने की घोषणा की है। इस दौरान कई राज्यों में और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही सीआईएससीई की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। ऐसे में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं से जेईई मेन की तारीखों के टकराव को बचाने की भरपूर कोशिश की गई है, लेकिन फिर भी तिथियों में टकराव के आसार हैं।