देश (National)राजनीति
Trending
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे हुए
महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच हई लंबी बैठक और चर्चाओं के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी(अजित पवार) के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना(एकनाथ शिंदे) गठबंधन में चल रही सरकार में एनसीपी(अजित पवार) भी शामिल हुई है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के साथ कई और साथी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

वंही शुक्रवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे किए गए हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल को राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन विभाग, अदिती सुनील तटकरे को महिला एवं बाल विकास, धनंजय मुंडे को कृषि, दिलीप वाल्से पाटिल को राजस्व, पशुपालन ,डेयरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच हई लंबी बैठक और चर्चाओं के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी(अजित पवार) के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है। एनसीपी के कोटे में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय आ गए हैं। जिनमें वो वित्त मंत्रालय भी शामिल है जिसे लेकर काफी दिनों से तीनों गठबंधन सहयोगी के बीच काफी चर्चा होती रही। इसके अतिरिक्त एनसीपी को योजना,खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी दिया गया है।
-ओम कुमार