photo galleryदिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
JNU:वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में खेलकूद, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस, जेएनयू के तत्वाधान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण (Prize Distribution) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेलकूद समिति सांस्कृतिक गतिविधि समिति व योग केंद्र के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डीन ऑफ स्टूडेंट्स, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के तत्वाधान में आज बुधवार को वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्ण भारत की एक झलक प्रस्तुत की गई।


इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न भागों के सांस्कृतिक विशेषताओं को विभिन्न नृत्य, गायन एवं नाट्य माध्यम से प्रस्तुत किया गया l इस कार्यक्रम में सम्माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर शांति श्री धुलीपुड़ी पंडित, रेक्टर प्रोफेसर अजय कुमार दुबे एवं डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रोफेसर सुधीर प्रताप सिंह छात्र कल्याण में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम में खेलकूद, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने पूरे कार्यक्रम में भरपूर आनंद उठाया।





